ब्रेकिंग न्यूज।
हरदोई: जिला कारागार से रिहा हुए अब्दुल्ला आज़म खां, सैकड़ों समर्थकों के साथ हरदोई जिला कारागार से घर के लिए हुए रवाना, अब्दुल्ला आज़म के साथ निकला सैकड़ों गाड़ियों का काफ़िला, पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अब्दुल्ला को निकलवाया, बिना किसी से बात किए हरदोई कारागार से हुए रवाना, सपा प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू ने कहा कि सभी समाजवादी है खुश, आज़म खान के परिवार को सरकार ने बनाया है अपराधी, जनता के बीच जाने पर इन सभी का होगा फैसला।
#UPPoliceInNews #jaagonews ##हरदोईउत्तरप्रदेश #यूपी