जिला हरदोई के कोतवाली शाहाबाद में चल रही नेता गिरी पत्रकारों को भी गिरफ्तार करने लगी पुलिस।
जागो न्यूज
जिला हरदोई तहसील शाहाबाद में 14 मार्च को तीन युवक अपनी बुआ के यहां बाइक से मोहल्ला बुधबाजार जा रहे थे तभी मोहल्ला बुधबाजार के तिराहे पर डीजे लगाकर लोग नाच रहे वे लोग इनकी तरफ बढ़ने लगे तब उन्होंने कहा कि रंग लगा लो आराम से लेकिन रंग लगने के बाद वरिष्ठ पत्रकार वैभव श्रीवास्तव के साथी की गाड़ी की हैडलाइट तोड़ दी और लड़ाई झगड़ा करने लगे तभी बच के ये लोग भागे और 112 को कॉल की तो पुलिस आई और पुलिस वरिष्ठ पत्रकार वैभव श्रीवास्तव और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया वैभव श्रीवास्तव अपने परिचय दें रहे थे तो पुलिस पत्रकार के हाथ मुंह पे मारा योगी आदित्यनाथ जी शासन में भी पत्रकार की भी सुरक्षा नहीं है अगर पत्रकार पुलिस को बुलाएगा तो पुलिस पत्रकार को और उनके साथियों को ही गिरफ्तार करेगी और द्वितीय पक्ष को बुलाया भी नहीं और 15 मिनट में धारा 151 का चालान कर दिया पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के शासन में शाहाबाद में पत्रकारों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है।
संवाददाता, आलोक सिंह की खास रिपोर्ट, ✍️