Saturday, March 15, 2025
HomeUttar Pradeshयोग और व्यायाम भारतीय संस्कृति का पौराणिक हिस्सा: श्रीचंद शर्मा

योग और व्यायाम भारतीय संस्कृति का पौराणिक हिस्सा: श्रीचंद शर्मा

योग और व्यायाम भारतीय संस्कृति का पौराणिक हिस्सा: श्रीचंद शर्मा

दिल्ली – एनसीआर के सबसे बड़े जिम में जुटीं सियासी और फिटनेस जगत की बड़ी हस्तियां

योग और व्यायाम का भारतीय संस्कृति में पौराणिक महत्व है। सनातन काल से ही हमारे ऋषि मुनि योग साधना से शरीर को स्वस्थ रखते थे। स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिक की पहचान है और स्वस्थ मस्तिष्क से स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है। ये बातें भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा ने गाजियाबाद में ‘ बॉडी हंक्स’ जिम के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं। बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद के लाल कुआं में डी आर कॉम्प्लेक्स , द्वितीय तल पर इस जिम का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में सियासी और फिटनेस जगत के तमाम दिग्गज चेहरे पहुंचे। दावा है कि ये जिम दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा जिम है, जिसका क्षेत्रफल दस हज़ार वर्ग फिट है।
जिम की शुरुआत श्रीचंद शर्मा (एमएलसी) और जाने माने फिटनेस आइकॉन दीपक शर्मा (जेलर, तिहाड़) ने रिबन काट कर की। इस अवसर पर दीपक शर्मा ने कहा कि युवा नशे की बजाय यदि शरीर को स्वस्थ रखने पर देंगे और सही खान पान की आदत डालेंगे तो भविष्य सुनहरा होगा। यही नहीं उन्होंने इसे एक निरंतर और मेहनत व लगन की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि युवा जल्दी सुडौल बनने के चक्कर में दवाओं और स्टेरॉइड का इस्तेमाल करने लगते हैं , जो गलत है। सुडौल शरीर एक दिन में नहीं बनाया जा सकता। इस मौके पर पहुंचे मशहूर रेसलर राधे गुर्जर, फिटनेस आइकॉन विपिन गुर्जर, एमसी पंडित आदि ने युवाओं को जिम के टिप्स भी दिए और मौजूद फिटनेस प्रेमियों को पुरष्कृत भी किया।
जिम डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि
‘बॉडी हंक्स’ में वर्कआउट की अत्याधुनिक मशीनों की बड़ी श्रंखला है। यहां फिटनेस एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में लोगों को फिट रहने का मौका मिलेगा। साथ ही, जिम में वेटलिफ्टिंग, कार्डियो, योगा और अन्य फिटनेस प्रोग्राम्स की सुविधाएं भी दी जाएंगी।

कार्यक्रम में सीताराम शर्मा ( निदेशक, जिला सहकारी बैंक, गाजियाबाद),नरेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), राहुल पंडित (भाजपा जिला उपाध्यक्ष, गौतम बुद्ध नगर), अविनाश शर्मा, अर्जुन शर्मा, संजय भाटी पाली, और अजीत गुर्जर आदि लोगों ने शिरकत की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments