बलि दिए जाने वाले स्थल के समीप अवरोधक बन कर एक लड़की खड़ी हो गई। जिसके समर्थन में वरोध में भी लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर महिला-पुरुष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने मामले की गंभीरता को भांप अदिति को थाने ले आई।
बिहार के एक मंदिर में बकरे की बलि को लेकर बवाल हो गया। लखीसराय जिले के बड़हिया नगर स्थित जगदंबा मंदिर में अमूमन मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाली पशु बलि को लेकर मंगलवार को काफी हंगामा हुआ। जानकारी हो कि नगर के ही वार्ड संख्या 11 निवासी रविन्द्र सिंह की पुत्री अदिति कुमारी के द्वारा बीते महीनों से ही पशु बलि पर पूर्ण विराम लगाए जाने को लेकर प्रचार-प्रसार और जन संपर्क किया जा रहा था। दुकान-दुकान जाकर लोगों से इस बलि प्रथा की बुराइयों को रखा। माइकिंग के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया।