थाना कोतवाली उरई क्षेत्र में एक दिन पूर्व स्कूटी चोर को पकड़ा पीड़ित ब्यक्ति ने, चोरी की गयी स्कूटी में पेट्रोल भरवा रहा था चोर पेट्रोल पंप पर पकड़ा गया स्कूटी चोर|
पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है, उरई कोतवाली क्षेत्र में 1 दिन पहले चोरी हुई एक्टिवा स्कूटी नबर UP 92AL 2468 चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा उरई कोतवाली में की थी, मेहनत की गाढ़ी कमाई से खरीदी गयी स्कूटी की खोजबीन करता रहा आज दिनांक 11/12/24 समय लगभग 8 :15 pm बजे पीड़ित के लड़कों के द्वारा स्कूटी चोर को पकड़ लिया गया, सूचना मिलने तक पीड़ित व्यक्ति के द्वारा बताया गया की वह चोर को उरई कोतवाली पुलिस के हवाले करने जा रहा है|