नोएडा मीडिया क्लब में डबल्यू टी सी बिल्डर के सताए करीब 350 लोगों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई इस दौरान बताया गया की हमारा 350 लोगों का एक समूह है, जिन्होंने डबल्यू टी सी बिल्डर की फरीदाबाट में एक प्लॉट स्कीम में निवेश किया है, जहाँ डबल्यू टी सी फरीदाबाद इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने फरीदाबाद सेक्टर 110 और 114 में सुनिश्चित रिटर्न के साथ प्लॉट आवंटित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद किसी भी बायर्स को डबल्यू टी सी समूह द्वारा न तो प्लॉट दिया गया और न ही सुनिश्चित रिटर्न दिया गया।
डबल्यू टी सी और भूटानी के बीच समझौते से जगी थी आस
डबल्यू टी सी बिल्डर अपने वादे पुरा ना किए जाने के बाद पीड़ित बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन भी किया,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, आज हुई प्रेसवार्ता के दौरान बायर राज ने बताया की वर्ष 2024 के जुलाई माह में भूटानी इंफ्रा और डबल्यू टी सी बिल्डर के बीच समझौता हुआ और पीड़ित बायर्स से वादा किया गया कि किसी का भी हक नहीं मारा जाएगा और पीड़ित बायर्स को नई शर्तों के साथ नया समझौता दिया गया,इस दौरान कुछ बायर्स को नवंबर और दिसंबर माह में कुछ अमाउंट रिफंड भी दिया गया साथ ही अन्य किसी प्रोजेक्ट में योग्य स्थान देने का वादा किया गया।
पिछले दो महीने से फिर ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं बायर्स
प्रेस वार्ता के दौरान बायर्स ने बताया कि पहले करीब 3 साल तक डब्ल्यू टी सी बिल्डर द्वारा ठगे गए, वहीं नए समझौते के बाद उन्हें उम्मीद जगी थी लेकिन जनवरी से उन्हें भूटानी बिल्डर द्वारा भी नहीं समझौते के तहत किए गए उनके वादे भी पूरे नहीं किया जा रहे हैं, ऐसे में बायर्स का कहना है कि संबंधित सरकारी एजेंसियां और विभाग इस मामले में आगे आए और अपने जीवन भर की जमा पूंजी बिल्डर को देने वाले इन बायर्स को न्याय दिलाया जाए
सैकड़ो बायर्स के अरबो रुपए की हेरा फेरी कर चुका है डबल्यू टी सी बिल्डर
आपको बता दें कि डबल्यू टी सी बिल्डर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली में करीब 12 से भी अधिक प्रोजेक्ट है,जिसमें करीब 20,000 से भी अधिक निवेशक है डबल्यू टी सी के प्रमोटर आशीष भल्ला द्वारा सभी परियोजनाओं के निवेशकों के साथ अरबो रुपए की हेरा फेरी की गई है, जिसकी जांच फिलहाल ईडी द्वारा की जा रही है और प्रमोटर आशीष भल्ला 14 दिन की डिमांड पर है।