Thursday, March 13, 2025
HomeUttar Pradeshथाना कोतवाली कालपी सर्किल के आटा थाना क्षेत्र के इटौरा में तालाब...

थाना कोतवाली कालपी सर्किल के आटा थाना क्षेत्र के इटौरा में तालाब में मिली नाबालिग लड़की की लाश।

थाना कोतवाली कालपी सर्किल के आटा थाना क्षेत्र के इटौरा में तालाब में मिली नाबालिग लड़की की लाश।

The body of a minor girl was found in a pond in Itaura of Ata police station area of ​​Police Station Kalpi Circle.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकालकर की शव की शिनाख्त।

आटा थाना क्षेत्र में रोपण गुरू इटौरा के तालाब में उतराती लाश की जानकारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की पहचान नाबालिग लड़की के रूप में की है।*
*मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह का आटा थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा स्थित रोपण गुरू के तालाब में एक लाश तैरती लोगों को नजर आयी जिसकी सूचना क्षेत्र गांव में हड़कंप मच गया तथा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह आटा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह व इटौरा चौकी इंचार्ज समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा तालाब में पड़ी ताश को निकाला गया तथा पहचान की गई।आटा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस को तकरीबन साढ़े 11 बजे जानकारी मिली मौके पर पहुंचकर शव को निकाला गया तो मृतिका की पहचान रिंकी अहिरवार पुत्र मटोले अहिरवार उम्र तकरीबन 16 वर्ष के रूप में हुई है, पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता मटोले ने एक सप्ताह पूर्व अपनी पुत्री के गायब होने का अभियोग 3 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया था। जिसमें दो लोग उसके पड़ोसी है जो इटौरा के है तथा एक बाबई का है जोकि नामजद है। हालांकि पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।वही पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहाकि रोपण गुरू के तालाब में मिली नाबालिग लड़की की लाश से जुड़े हर बिंदु की जांच की जा रही है जो भी इस मामले में दोषी होगे कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा पूरे मामले का जल्द खुलासा होगा।

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments