जिला जालौन में यातायात माह नवम्बर-2024 में जागरूकता अभियान के तहत यातायात प्रभारी द्वारा स्कूल वाहनों को चेक किया गया।
काश कुछ समय पहले अगर स्कूल वाहनों के फिटनेस व परमिट, अग्निशामक यंत्र, वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स चेक किये जाते तो आज मासूम राधिका सिंह अपने आंगन में खेल रही होती, लेकिन साहब यहां तो यातायात प्रभारी को हाईवे से फुर्सत नहीं मिलती वह शहर में कैसे वाहन चेक करेंगे, बड़ा हादसा होने के बाद यातायात प्रभारी अब स्कूल वाहनों के ड्राइवर और कंडक्टरों को क्षमता से अधिक बच्चे न बैठाने व यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक कर रहे है, वाह रे यातायात प्रभारी हादसा होने के बाद जागे तब शहर उरई की ओर भागे, शहर के राठ रोड,कोंच बस स्टैंड,भगत सिंह चौराहा,कालपी बस स्टैंड,जिला परिषद जैसी जगहों पर लगते जाम नहीं दिखाई देते, यातायात प्रभारी को तो नो एंट्री में शहर के अंदर आती हुई बसे भी नहीं दिखाई देती, आखिर क्या वजह है कि शहर के अंदर आते ही यातायात प्रभारी पहन लेते हैं काला चश्मा जिससे उन्हें नहीं दिखाई देता शहर का जाम, हम आपको अगले अंक में दिखाएंगे नो एंट्री में शहर के अंदर आती हुई बसों के लाइव वीडियो आपकी स्क्रीन पर।
जिला ब्यूरो मुनव्वर अली