Saturday, March 15, 2025
HomeUttar Pradeshइंद्रधनुष 3 चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

इंद्रधनुष 3 चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नोएडा लोकमंच द्वारा छात्र-छात्राओं को चित्रकला के प्रदर्शन का अवसर देने के लिए इंद्रधनुष 3 चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गौतम बुद्ध नगर के 76 स्कूलों ने भाग लिया। यह आयोजन दिनांक 17/12/2024 को शिवालिक पार्क सेक्टर 33 में किया गया। शिवालिक पार्क में 76 स्कूलों से आए हुए लगभग 1700 बच्चे आयु वर्ग की श्रेणी में दिए गए विषयों पर अपनी कल्पना शक्ति से चित्र बनाते दिखाई दिए और एक बहुत सुंदर बच्चों के समूह का दृश्य देखने को मिला। सभी बच्चों की टोली के साथ उनके स्कूलों की अध्यापिकाएं थीं जो उनकी देखभाल करने के लिए और प्रतियोगिता के अन्य प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए साथ रहीं। प्रतियोगिता सुबह 10:30 बजे प्रारंभ होकर हुई और बच्चों को ढाई घंटे का अवसर पेंटिंग बनाने के लिए दिया गया। इस प्रतियोगिता में यह विशेष बात थी कि बच्चों के साथ आई अध्यापिकाओं के लिए भी एक पृथक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिससे पेंटिंग प्रतियोगिता के समय में अध्यापिकाओं को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला।

इस प्रतियोगिता में को सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब दिल्ली ओखला द्वारा सहायता दी गई, इसके अतिरिक्त इंफोसिस कंपनी, बिसलेरी वाटर कंपनी द्वारा सभी के लिए पीने के पानी तथा प्रवेक कल्प कंपनी द्वारा भी सहायता की गई। प्रतियोगी बच्चों और आयोजकों के उत्साहवर्धन के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सौम्य श्रीवास्तव, श्रीमती श्रीवास्तव, श्री आनंद मोहन, निदेशक उद्यान नोएडा प्राधिकरण, श्री प्रभात कुमार, अध्यक्ष नोएडा लोकमंच,पूर्व राज्य पाल झारखंड,श्री योगेंद्र नारायण पूर्व सचिव राज्यसभा एवं चांसलर गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीमती वंदना त्रिपाठी अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी नोएडा प्राधिकरण,श्री देवदत्त शर्मा सेवानिवृत आईएएस अधिकारी, श्री एन. पी. सिंह पूर्व जिलाधिकारी, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी, श्री जे. पी. शर्मा सेवानिवृत आईएएस अधिकारी तथा पूर्व वाइस चांसलर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, आर एन श्रीवास्तव, मुकुल बाजपेई, विभा बंसल, इंद्रा चौधरी, राजेश्वरी त्यागराजन, डॉ निमेष कुमार तथा अनेक स्वयंसेवक कार्यकर्ता, श्री विनोद शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, श्री त्रिलोक शर्मा, श्री गंगेश्वर दत्त शर्मा, श्रीमती रितु सिंह अध्यक्षा, दीदी की रसोई ट्रस्ट तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

प्रतियोगिता में ग्रुप ए कक्षा दो से तीन के प्रतियोगियों में संस्कार अध्ययन केंद्र के आदित्य प्रथम अति मास सेकंड और आदित्य सरला चोपड़ा स्कूल से आदित्य तृतीय स्थान पर रही ग्रुप बी कक्षा चार व पांच के प्रतियोगियों में सरला चोपड़ा दव स्कूल की आहारशी मजूमदार प्रथम रही सोनू संस्कार केंद्र स्कूल से सोन द्वितीय स्थान पर तथा सरला चोपड़ा दव स्कूल से मिहिका गुप्ता तृतीय स्थान पर रही तथा ग्रुप सी कक्षा 6 से 8 तक के प्रतियोगियों में अर्थ पब्लिक स्कूल से पायल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जेएस पब्लिक स्कूल से संजय ने द्वितीय स्थान तथा अंकुर अनावा स्कूल से राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी प्रतियोगियों को श्री प्रभात कुमार अध्यक्ष नोएडा लोकमंच श्री योगेंद्र नारायण जी, श्रीमती वंदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण,श्री देवदत्त शर्मा जी श्री एमपी सिंह जी श्री जेपी शर्मा जी, श्री कुशाग्र अवस्थी, अध्यक्ष रोटरी क्लब दिल्ली ओखला तथा अन्य अनेक उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में श्री लाल रत्नाकर, बाथम जी, हर्ष लूमबा जी, वाजदा खान, आसिफ सर, इंद्र शर्मा,श्रीमती रैना शहमीरी, श्रीमती चंद्रा ने निर्णायक का दायित्व निभाया। कार्यक्रम की कन्वीनर श्रीमती इंदिरा चौधरी, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर निमेष कुमार तथा श्रीमती श्वेता त्यागी, मंच संचालन श्रीमती राजेश्वरी त्याग राजन तथा श्री आर एन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।आयोजन में नोएडा प्राधिकरण का विशेष योगदान रहा नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रतियोगिता आयोजन के लिए फ्लावर शो के पार्क में यह प्रतियोगिता आयोजन करने की अनुमति दी गई और हर प्रकार से अधिकारियों ने पूरा सहयोग दिया।यह आयोजन बहुत ही अनुशासित और सफल आयोजन रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

"Jaago News: Your trusted source for news." Dismiss