PM श्री जवाहर नवोदय विद्यालय शाहजहांपुर में कैरियर काउंसलिंग (एप्टीट्यूड टेस्ट) का परीक्षण करने बरेली से मानसिक चिकित्सालय से आए विशेषज्ञ।
जागो न्यूज हरदोई उ.प्र.
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय शाहजहांपुर में दिनांक 27/3/2025 को कैरियर काउंसलिंग (एप्टीट्यूड टेस्ट) का परीक्षण करने बरेली मानसिक चिकित्सालय से विशेषज्ञ आए व दीपशी मेंटल हेल्थ संस्था ने भी अपना योगदान दिया, इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेश कुमार जी ने सभी विशेषज्ञों से मुलाकात की सभी विशेषज्ञ ने बच्चों पर एटीट्यूड टेस्ट अप्लाई किया विद्यालय प्राचार्य श्री नरेश कुमार जी ने बच्चों को बताया कि इस टेस्ट से बच्चे किस क्षेत्र में रुचि रखते हैं और किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं आदि रास्ता साफ हो जाएगा जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी बरेली मानसिक चिकित्सालय के विशेषज्ञों में शिवानी सिंह जी नैदानिक मनोवैज्ञानिक दिनेश कुमार जी ,अर्चना जी ,दीपक जी व आलोक जी ने अपना अपना योगदान दिया ,इस मौके पर डॉ० ए०के० शर्मा, डॉ सुनैना मिश्रा ,श्री मलिक जी, पीजीटी इंग्लिश श्री सैयद फैसल शाह जी ,श्री चंद्रभान जी ,डॉ० पी०के० सिंहा जी, विद्यालय खेल शिक्षक श्री देवेंद्र कुमार सिंह जी, श्री शोभित कुमार जी, विद्यालय परामर्शदाता डॉ० विवेश सिंह ,विद्यालय परामर्शदाती श्रीमती अन्नपूर्णा तिवारी व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे!
संवाददाता आलोक सिंह की खास रिपोर्ट ✍️