नॉएडा – आज यहाँ नॉएडा प्राधिकरण कार्यालय में नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाक़ात प्राधिकरण के डीजीएम सिविल श्री विजय रावल से हुई , इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा ग्राम रोहिल्लापुर के जीर्ण शीर्ण हुए बारात घर का जीर्णोद्धार करने की मांग रखी , उन्होंने बताया की इसकी फाइल बहुत दिन से प्राधिकरण में रुकी हुई है जिसे नोवरा की मांग के कारण शुरू किया गया था , जिसमें मुख्य दरवाज़ों को बदलवाना, शौचालयों का पुनर्निर्माण , बरात घर के फर्श को ऊँचा उठाना समेत अन्य मांगे शामिल थी। श्री रावल ने इस बाबत जानकारी दी की जल्द ही इस विषय में कार्यवाही की जाएगी और बारात घर का जीर्णोद्धार जल्द ही किया जायेगा
इसके अलावा सदरपुर एवं बहलोलपुर के रास्तों एवं नालियों को ढकने सम्बन्धी समस्या गाँव के निवासी श्री घनश्याम चौहान एवं देवराज शर्मा बहलोलपुर ने की , इस बाबत श्री रावल ने कहा की सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु जल्द कदम उठाये जायेंगे और ज़रूरत पड़ने पर निरिक्षण भी किया जायेगा। इस दौरान छलेरा की समस्याओं के बारे में महासचिव श्री पुनीत राणा ने भी अधिकारी को अवगत करवाया।