मामला जनपद कासगंज के गांव बहेड़िया से है जहां एक मां अपने पुत्र और पुत्रवधू को अपनी जायजाद और संपत्ति से किया बेदखल
कासगंज में परिवारिक विवादः मां ने पुत्र और पुत्रवधू को संपत्ति से बेदखल किया
कासगंज के गांव बहेड़िया थाना कासगंज क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने पुत्र सत्यप्रकाश और पुत्रवधू अंजू को अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है और संबंध विच्छेद कर लिया है।
भगवती पत्नी सियाराम ने एक बयान में कहा कि उनके पुत्र और पुत्रवधू उनकी बात नहीं मानते थे, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब से उनके पुत्र और पुत्रवधू के किसी भी कृत्य या लेन-देन के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
सत्यप्रकाश व पुत्रवधु अंजू को सपरिवार अपनी चल-अचल सम्पत्ति से बेदखल कर सम्बन्ध विच्छेद किये जाने के सम्बन्क 1 में
भगवती के पुत्र सत्यप्रकाश व पुत्रवधु अंजू निरंकुश होकर प्रार्थी के परिवार से अलग रहते हैं।
भगवती ने बताया कि,मुझे मेरे अन्य परिवारजनों को मेरे पुत्र सत्यप्रकाश व पुत्रवधु अंजू से कोई सामाजिक / पारिवारिक सम्बन्ध व सरोकार नहीं रहा है और न ही उक्त लोग मेरे कहने में है। इन लोगों का व्यवहार मेरे व मेरे परिवारजनों के साथ हमेशा कटू व कर्कश रहता है तथा बात-बात पर मारपीट व लड़ाई झगड़े की घटना कारित करते रहते है इनकी परिवार विरोधी गतविधियों से प्रार्थी व प्राथर्थी का परिवार मानसिक व सामाजिक व शारीरिक तौर से प्रताणित होने के साथ-साथ अपमानित भी होता रहती है। इनके द्वारा किसी भी सामाजिक या पारिवारिक दायत्वों का निर्वाहन नहीं किया जाता है, तथा मेरी पुत्रवधु मुझ व मेरे परिवार से गाली-गलौज करते हुये झूठे मुकदमें में फसवाकर जेल भिजवाने व जान से मारने की एलानिया धमकी देती है।