आज दिनांक 31 मार्च 2025 को ईद के शुभ अवसर पर नोएडा सैक्टर 63 में राष्ट्रीय जनसेवा मानवाधिकार संगठन ने झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों के साथ ईद की खुशियां बाटी राष्ट्रीय जनसेवा मानवाधिकार संगठन केराष्ट्रीय अध्यक्ष जफर सिद्दीकी ने कहा की ईद सब की है और आओ हम सब मिलकर खुशियां बांटे सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे रहे लोगों के बीच 100 परिवार के घर ईद की स्वयंया पहुंचाई और कहां ऐसे लोगों की मदद करने में दिल को सुकून मिलता है बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई वहीं बुजुर्गों ने दुआएं दी इस मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय सचिव साइम सैफी, बिलाल, ज्योति,कैलाश,नीरज, अयान,गुफरान,नूर अलम ,सलमान,साजिया अंसारी , वो अन्य लोग मौजूद है