कोंच नगर पालिका ने सड़को पर फिर रहे आवारा पशुओ को अभियान चलाकर पकड़ा, पशु पालक अपने जानबर छुट्टा न छोडे- सफाई इंस्पेक्टर।
कोंच, नगर पालिका परिषद कोंच के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य के निर्देश पर नगर की सड़को और गलियों मे आवारा पशुओ के फिरने से नगर के वासी बहुत परेशांन है इसी नगर वासियों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये अब नगर पालिका सख्ती पर उतर आई है और इन फिर रहे आवारा जानबरो को पकड़ने के लिये अभियान चला रखा है इसी अभियान को लेकर नगर पालिका परिषद कोंच के सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन की देखरेख मे सड़को पर फिर रहे कई जानवरो को पालिका कृमियो की मदद से उन्हे केटर केचर् मशीन बुलाकर पकड़वा है और उन्हे कान्हा गोशाला भिजवाने का कार्य जारी रहा सड़को पर अब आवारा जानवर न दिखे इसके लिए यह अभियान और चलता रहेगा सफाई इंस्पेक्टर हरि शंकर निरंजन ने कहा की जो पशुपालक अपने जानवरो को छुट्टा छोड़ रहे है ऐसे पशु पालको को चिंहित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी उन्होंने पशु पालको को चेतावनी दी है की वह अपने जानवर अपने घरों पर बांधे उन्हे छुट्टा सड़को गलियों मे न घूमने दे और सड़को पर भी किसी प्रकार का कोई जानवर न बांधे इस अवसर पर नगर पालिका के सफाई नायक सुनील कुमार चिंटू शांडिल लोक सिंह अमित कुमार सहित कई पालिका से जुड़े कर्म चारी मौजूद रहे।