Friday, March 14, 2025
HomeUttar Pradeshथाना कोतवाली कोंच क्षेत्र में पटीजनों ने पुत्र के घर वापिस न...

थाना कोतवाली कोंच क्षेत्र में पटीजनों ने पुत्र के घर वापिस न आने पर घटना घटित होने का लगाया आरोप |

थाना कोतवाली कोंच क्षेत्र में पटीजनों ने पुत्र के घर वापिस न आने पर घटना घटित होने का लगाया आरोप |

In the police station Kotwali Konch area, the residents alleged that the incident took place when the son did not return home.

कोंच, कोतवाली के मुहल्ला आराजी लेन निवासिनी कमरून पत्नी मुन्ना ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को सुवह 9 बजे की है जब मेरे पुत्र बकील को ताहिर व अख्तर पुत्रगण मुन्ना निवासीगण मुहल्ला आराजी लेन अपने साथ बाहर काम धंधे के बहाने से लिवा ले गए और दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को उक्त दोनों व्यक्ति घर पर वापिस आ गए तो मैने अपने पुत्र बकील के बारे में पूंछा तो उक्त लोगों ने उसका पता बताने से इनकार कर दिया व घर से बाहर भाग गए मुझे आशंका है कि उक्त व्यक्तियों ने मेरे पुत्र बकील के साथ कोई घटना घटित कर दी है पीड़िता ने पुलिस से समुचित कार्यबाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments