Saturday, March 15, 2025
HomeUttar Pradeshतहसील कोंच में पीड़ित व्यक्ति ने अपनी आराजी पर अतिक्रमण व तोड़...

तहसील कोंच में पीड़ित व्यक्ति ने अपनी आराजी पर अतिक्रमण व तोड़ फोड़ करने से रोकने के लिए दिया पत्र |

तहसील कोंच में पीड़ित व्यक्ति ने अपनी आराजी पर अतिक्रमण व तोड़ फोड़ करने से रोकने के लिए दिया पत्र |

In Tehsil Konch, the victim gave a letter to stop encroachment and vandalism on his site.

कोंच, तहसील के मुहल्ला गोखले नगर निवासी राजू पुत्र प्रह्लाद सिंह ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी आराजी मौजा कोंच अंदर हद गाटा संख्या 1409 रकवा 0.364 हे. जिसमें प्रह्लाद सिंह 1/4 भाग के सहखातेदार हैं संक्रमणीय भूमिधर मालिक काबिज हैं मेरे पड़ोसी कास्तकार माता प्रसाद पुत्र पुनु निवासी गोखले नगर का आवासीय प्लाट अंदर म्यु.बोर्ड श्रीमती श्यामा कुमारी पत्नी प्रेम सिंह व अंगूरी देवी पत्नी चंद्रशेखर संगीता पत्नी कृष्ण कुमार उर्फ कन्हैया लाल कुशवाहा निवासीगण मुहल्ला गोखले नगर को बिक्रय किया जिसमें उत्तर तरफ रास्ता साढ़े तीन मीटर चौड़ा रास्ता दिखाया है जबकि इसमें मेरी आराजी है और कोई सरकारी रास्ता भी नहीं है उक्त लोग मुझसे रंजिश मानते हैं और गुंडों को घर भेजकर डराते धमकाते है वहीं प्रकरण के सम्बंध में मूल वाद संख्या 345/2024 माननीय न्यायालय में विचाराधीन है जिसमें अतिक्रमण व तोड़ फोड़ करने से रोके जाने का आदेश पारित है राजू ने एस डी एम से उक्त लोगों को अतिक्रमण व तोड़ फोड़ करने से रोके जाने की मांग।की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments