Saturday, March 15, 2025
HomeUttar Pradeshतहसील कोंच में सीएम को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

तहसील कोंच में सीएम को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

तहसील कोंच में सीएम को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

In Tehsil Konch, a memorandum addressed to the CM was handed over to the Tehsildar.

कोंच, उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल गुल्लु की अगुवाई मे आज मंगलवार को अंतराराष्ट्रीय दिव्यागजन सशक्ति करण दिवस के अवसर पर एक मांग पत्र से भरा ज्ञापन प्रदेश के चीफ मिनिस्टर को सम्बोधित तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल को सौंपा दिये गये ज्ञापन मे अबगत कराया गया है की लम्बे समय से मिलने वाली दिव्यांग मासिक पेंशन राशि बढोत्तरी के सम्बन्ध मे एक प्रमुख मांग की जा रही है उसी सम्बन्ध मे आपका ध्यान आकृषित कराते हुये निवेदन है की वर्तमान समय मे दिव्यांग जनो को मिलने वाली मासिक पेशंन बढ़ती हुई महगाई के कारण दिव्यांग जन के लिए सम्भव नही है आर्थिक हितो मे पर्याप्त नही है गम्भीर रूप से दिव्यांग जन की पेंशन राशि बढ़ाकर पाँच हजार रुपया की जाए इस अवसर पर परमाल सिंह कुशवाहा जितेंद्र बरार राम प्रकाश रजक अबरार बाबा अरविंद सहित कई दिव्यांग जन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments