Thursday, March 13, 2025
HomeUttar Pradeshतहसील कालपी में पूर्ति विभाग टीम ने प्राइवेट दुकानों में चलाया चेकिंग...

तहसील कालपी में पूर्ति विभाग टीम ने प्राइवेट दुकानों में चलाया चेकिंग अभियान, सरकारी गेहूं चावल के खरीद बिक्री न करने के लिए के लिए दुकानदारों तथा उपभोक्ताओं को किया सचेत|

तहसील कालपी में पूर्ति विभाग टीम ने प्राइवेट दुकानों में चलाया चेकिंग अभियान, सरकारी गेहूं चावल के खरीद बिक्री न करने के लिए के लिए दुकानदारों तथा उपभोक्ताओं को किया सचेत|

In Tehsil Kalpi, the supply department team conducted a checking campaign in private shops, alerted the shopkeepers and consumers not to buy and sell government wheat and rice.

कालपी, राशनिंग के सरकारी गेहूं चावल को बाजारों में बेचने वाले राशनकार्ड धारकों को निशाने पर लेकर पूर्ति निरीक्षक के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में विभागीय टीम के द्वारा बाजार की दुकानों में चेकिंग करके दुकानदारों को नसीहत दी गई की सरकारी गेहूं तथा चावल का क्रय-विक्रय किसी भी सूरत में ना करें।

मालूम हो कि राशनकार्ड धारकों के द्वारा सरकारी गेहूं तथा चावल को छोटे-छोटे दुकानदारों को बेचने का मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन पर कालपी तहसील के पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार तथा पूर्ति लिपिक सुवेंद्र कुमार तिवारी ने टीम के साथ टरननगंज बाजार, खोवा मंडी, आलमपुर आदि मार्केट में खोची वाले दुकानदारों के यहाँ चैकिंग करके दुकानों तथा गोदामों का निरीक्षण करके स्टॉक को देखा, टीम को चैकिंग के दौरान कही भी सरकारी गेंहू या चावल नही मिला। पूर्ति निरीक्षक ने दुकानदारों से कहा कि कोई भी दुकानदार राशनकार्ड धारकों से सरकारी गेहूं तथा चावल की खरीद फरोख्त कतई ना करें, कोई बेचे आता है तो इसकी सूचना पूर्ति विभाग को दे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार सरकारी गेहूं तथा चावल की खरीद फरोख्त करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने राशनकार्ड धारकों से कहा कि अंतोदय तथा पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक उपभोक्ता गेंहू तथा चावल को दुकानों में कतई ना बेचने ऐसे करते पाए जाने पर राशनकार्ड निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments