Saturday, November 23, 2024
HomeUttar Pradeshतहसील कालपी में एसडीएम ने समितियों तथा खाद की दुकानों का किया...

तहसील कालपी में एसडीएम ने समितियों तथा खाद की दुकानों का किया औचक निरीक्षण।

तहसील कालपी में एसडीएम ने समितियों तथा खाद की दुकानों का किया औचक निरीक्षण।

In Tehsil Kalpi, SDM conducted surprise inspection of committees and fertilizer shops.

खाद एवं बीज वितरण व्यवस्था का लिया जायजा

कालपी, कृषकों को उर्वरक एवं बीज की सुचारू तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने सहकारी समितियों, प्राइवेट दुकानों एवं बीज भंडारों का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाए जाने पर जिम्मेदारों को सख्त हिदायत दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कृषकों से संवाद स्थापित करके खाद वितरण एवं ओवर रेटिंग के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने सहकारी समिति छौंक, किसान सहकारी समिति महेवा, पीसीएफ केंद्र, आटा बहुउद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छौंक सहकारी समिति के सचिव रामबाबू ने बताया कि यूरिया की खेप आने वाली है। उपलब्धता के बाद कृषकों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने टरननगंज बाजार कालपी में स्थित उर्वरक की दुकानों सत्यम फर्टिलाइजर तथा गुप्ता खाद भंडार का निरीक्षण करके डीलरों को निर्देशित किया कि निर्धारित रेटों में डीएपी का वितरण किया जाए, अगर कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने राजकीय बीज भंडार महेवा का भी निरीक्षण किया। गोदाम में गेहूं को छोड़कर अन्य जिंसों का बीज उपलब्ध पाया गया। उपजिलाधिकारी ने बीज भण्डार के प्रबंधक को निर्देशित किया कि नियमानुसार तरीके से ही बीज का वितरण किया जाए, इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments