Monday, March 17, 2025
HomeUttar Pradeshसूत्रों से :- थाना कोतवाली कोंच क्षेत्र मे ग्राहकों के साथ कितने...

सूत्रों से :- थाना कोतवाली कोंच क्षेत्र मे ग्राहकों के साथ कितने सालों से खेला जा रहा टंच का खेल, क्या इसी टंच के खेल से सर्राफा व्यापारी बन रहे करोड़ों के मालिक|

सूत्रों से :- थाना कोतवाली कोंच क्षेत्र मे ग्राहकों के साथ कितने सालों से खेला जा रहा टंच का खेल, क्या इसी टंच के खेल से सर्राफा व्यापारी बन रहे करोड़ों के मालिक|

From the sources: For how many years has the game of tuch been being played with the customers in Kotwali police station Konch area, are the bullion traders becoming owners of crores due to this game of tuch?

एक सर्राफ के टंच की सच्चाई की खुली पोल तो हैरत में पड़े नगर एवं जनपद के लोग, अभी टंच का मामला थमा नहीं है, पुलिस की जांच जारी पुलिस करेगी दूध का दूध पानी का पानी, सर्राफ और सुनारों के बीच हुई लड़ाई, लोगों के सामने आई प्रभंजन ज्वेलर्स की सच्चाई, ऐसे कितने सर्राफ है जो करते हैं हेरा फेरी का काम जल्द होंगे उजागर, एक ग्राहक का सोना गलवाया गया जिसमें 83 परसेंट सोना निकला,सोना गलाने वाले ने दुकानदार सर्राफ के कहने पर 73 परसेंट की पर्ची क्यों दे दी थी, सोना गलाई करने वाले, दुकानदारों के कहने पर कैसे लगा रहे ग्राहकों को लाखों का चुना, जनता के सामने सच्चाई आते ही सर्राफ व्यापारी के छूटे पसीने आनन फानन में नेताओं की चौखट चूमकर ली राहत की सांस, सोने की शुद्धता की पहचान बताने वाले श्री सिद्धनाथ गोल्ड एंड सिल्वर कंप्यूटर टेस्टिंग सेंटर के संचालक से पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments