सूत्रों से :- जिला जालौन मे सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी आपका बुलडोजर जो माफियाओं की संपत्ति पर चलता था,,बो अब मिट्टी भरने के काम आ रहा|
कहावत है की कानून के हाथ लम्बे होते है की अपराधी अपराध करके बच नहीं सकता, लेकिन साहब जालौन में तो कुछ और ही चल रहा
सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी आपका बुलडोजर जो माफियाओं की संपत्ति पर चलता था,,बो अब मिट्टी भरने के काम आ रहा
यूपी में एक समय ऐसा था कि माफिया पुलिस के आगे लाचार नजर आते थे परन्तु अब योगी बाबा जी की जालौन पुलिस माफियाओं के आगे लाचार और बौनी नजर आ रही, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में दिन रात हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, आज सुबहः अवैध मिट्टी खनन करते ट्रेक्टर, राजस्व को चूना लगा कर मोटी रकम खाकर डकार भी नहीं ले रहे अधिकारी सोये घौंघा की निद्रा में, बड़ा सवाल_क्या जालौन पुलिस इतनी लाचार हो गयी की ,,मिट्टी माफियाओ के आगे
की एक भी ट्रेक्टर ना पकड़ सके, मिट्टी माफियाओ के आगे लाचार जालौन पुलिस __वाह क्या बात, वाह से बाबा जी पुलिस, जब तक मिट्टी का खनन जारी रहेगा प्रतिदिन हम खबर जारी रखेंगें|