सूत्रों से:- उरई नगर पालिका में गोपनीय टेंडर घोटाला, जनता के पैसे की खुली लूट।
दूसरे दल से आए नेता झूठे आरोप, भ्रामक प्रचार कर सरकार को कर रहे बदनाम, बैक डेट की निविदाओं से भ्रष्टाचार चरम पर, जनता के छोटे मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करके सरकार की छवि को किया जा रहा बदनाम, अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडरों को मैनेज कर राजस्व को भारी नुकसान, जनता के पैसों की खुली लूट, कुछ ठेकेदार मालामाल तो कुछ लगा रहे नगरपालिका के चक्कर।