सूत्रों से :- तहसील उरई क्षेत्र से लेकर जोल्हुपुर मोड़ तक लोकेशन का काम करने वाला लोकेशन माफिया प्रदीप उर्फ भूरा|
लोकेशन माफिया प्रदीप और भूरा ने खबर चलने के बाद व्हाट्सएप पर नेशनल वॉइस न्यूज़ चैनल की लगाई डीपी, फर्जी तरीके से नेशनल बॉयस चैनल की डीपी लगाने से इसका क्या मतलब है क्या तात्पर्य है इसका फर्जी तरीके से नेशनल वॉइस की डीपी लगाने से क्या बच सकता है लोकेशन माफिया प्रदीप उर्फ भूरा, लोकेशन माफिया प्रदीप उर्फ भूरा ने कई लोगों की बना रखी है लोकेशन की गैंग, शाम होते ही लोकेशन माफिया की गैंग मेडिकल कॉलेज उरई चौराहे पर बैठकर बनने लगते अपना प्लान, खबर चलने के बाद लोकेशन माफी व्हाट्सएप कॉल कर के पत्रकार को दे डाली धमकी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, शासन प्रशासन तो मेरी जेब में डाले रहते हैं ऊपर से लेकर नीचे तक सबको करता हू मैनेज, क्या ऐसे लोकेशन माफिया प्रदीप और भूरा के कारोबार में है सम्मिलित शासन और प्रशासन, इस वजह से नहीं की जा रही है कोई कार्रवाई प्रदीप उर्फ भूरा लोकेशन माफिया पर|