Monday, March 17, 2025
HomeUttar Pradeshसूत्रों से :- जिला जालौन मे लोकेशन माफिया सक्रिय, नो एंट्री के...

सूत्रों से :- जिला जालौन मे लोकेशन माफिया सक्रिय, नो एंट्री के बावजूद ओवरलोड ट्रक निकलवा रहे, यातायात प्रभारी ने किया कार्यवाही|

सूत्रों से :- जिला जालौन मे लोकेशन माफिया सक्रिय, नो एंट्री के बावजूद ओवरलोड ट्रक निकलवा रहे, यातायात प्रभारी ने किया कार्यवाही|

From sources: Location mafia active in district Jalaun, overloaded trucks are being removed despite no entry, traffic in-charge took action.

उरई। कोतवाली क्षेत्र के कोच बस स्टैंड पर लोकेशन माफिया नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ओवरलोड बालू के ट्रकों को नो एंट्री में भी निकालने में सक्रिय हो गए हैं। चालाकी से ट्रैफिक कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंककर ये माफिया ट्रक को सुरक्षित पास करवा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि माफिया प्रशासन और कानून का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस अवैध गतिविधि के चलते कोच बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में जाम की समस्या बढ़ रही है, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।जैसे ही यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह को इस अव्यवस्था की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक नो एंट्री में निकल रहा ट्रक पर 20 हजार रुपये का चालान काटा। प्रशासन की इस तत्परता ने लोगों को राहत दी है और माफिया पर लगाम कसने की उम्मीद बढ़ाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments