सूत्रों से:- जिला जालौन में बढ़ती शिक्षा विभाग की लापरवाही।
एक बज गया अध्यापक अभी भी मौजूद नहीं, विद्यालय में लगा ताला,कैसे बच्चों का भविष्य हो उज्जवल, अध्यापकों को तो मिलने लगी मोटी रकम कैसे बदलेंगे बच्चे, जालौन जिले में एक नहीं दो ,तीन विद्यालय है जहां अध्यापकों की मन मर्जी चलती, माधौगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत पहले भगवानपुरा गांव जहां अध्यापक पांच तैनात तीन लापता, वहीं दूसरा विद्यालय असहना गांव में एक अध्यापक मौजूद, वहीं मचकछा गांव में प्राथमिक विद्यालय में लगा ताला और अध्यापक नदारत, एक बजे तक अध्यापक मौजूद नहीं देखिए शिक्षा विभाग, वहीं मचकछा गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय में केवल रसोईया के भरोसे चल रहा विद्यालय।