सूत्रों से :- तहसील कोंच मे गलबाने के नाम पर ग्राहकों लूटा जा रहा है, सोना चांदी न गलबाना प्यारे, नहीं तो टंच में जाआगे मारें |
जो अपना सोना चांदी गालवाओगे, टंच में धोखा खाओगे, फिर जोर जोर से चिल्लाओगे थाना कचेरी जाओगे, फिर प्रभंजन ज्वेलर्स जैसा कमाल देखकर मान भी जाओगे, अभी कुछ समय पूर्व ही एक मामला आया था सामने, सोना गलाने वाले दुकानदार से पूरे गले हुए माल में 10% कम टंच की पर्ची लिखने को प्रभंजन ज्वेलर्स की दुकान से आए लड़के ने कहा था, दुकानदार ने यह भी बताया कि प्रभंजन ज्वेलर्स अग्रवाल का भी माल में 10% कम टंच की पर्ची बनाने को फोन आया था,कमाल की बात तो यह है कि सोना चांदी गलाने वाले दुकानदार के अनुसार कई बार प्रभंजन ज्वेलर्स बनवा चुके हैं कम टंच की पर्ची, बाजार के सोनी समाज के लोगों से नहीं थी कोई बात सही बात कहने पर उन लोगों से हुई थी लड़ाई, बाद में कुछ समाज के लोगों के साथ बैठक कर हुआ समझौता,मीडिया के कैमरे पर प्रभंजन ज्वेलर्स की सच्चाई बताता सोना चांदी गलाने वाला दुकानदार, अगर सोना चांदी गलाने वाला होता गलत तो जनता खींच कर लाती सामने, आखिर आप खुद समझदार हैं आप समझ सकते हैं सच्चाई , सोना चांदी गलाने वाले दुकानदार निहारिया आया सामने, सोना चांदी गलाने वाला दुकानदार पुलिस को भी लिख कर दे चुका पूरी सच्ची बात|