सूत्रों से:- थाना एट क्षेत्र में दिन के उजाले में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन।
सूत्रों की माने तो सम्बंधित बिभागों के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा मिट्टी का खनन
अवैध मिट्टी खनन करके,, ओवरलोड ट्रेक्टर दिन में दौड़ रहे….. फर्र, एट कोतवाली क्षेत्र में जमकर हो रहा अवैध खनन,,,, एट पुलिस रोकने में नाकाम, पूरा मामला एट कोतवाली क्षेत्र का है अब देखने वाली बात यह होगी की क्या ठोस कार्यवाही अमल में लायी जाती है या नहीं, या फ़िर मिट्टी के द्वारा की गयी काली कमाई से जिम्मेदार भरेंगे अपना पेट।