सूत्रों से:- क्षण भर के लिये बंद किया गया मिट्टी का अवैध खनन एट पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
सूत्रों की मानें _तो खनन माफिया कोतवाली एट पहुंचकर सांठ गांठ करके करवा रहे दिन में खुल्लम खुल्ला मिट्टी का अवैध खनन, राजस्व को चूना लगा रहे जिम्मेदार, बड़ा सवाल — कागज के चंद टुकड़ों की खातिर जिम्मेदारों नें मुँह मोड़ लिया ,, तो फ़िर रक्षा करेगा कौन, पूरा मामला एट कोतवाली क्षेत्र का है।