Thursday, March 13, 2025
Homeदिल्लीआयुष मंत्रालय भारतसरकार द्वारा आयुर्वेद प्रशिक्षण प्रत्यlयन बोर्ड की स्थापना

आयुष मंत्रालय भारतसरकार द्वारा आयुर्वेद प्रशिक्षण प्रत्यlयन बोर्ड की स्थापना

आयुष मंत्रालय भारतसरकार द्वारा आयुर्वेद प्रशिक्षण प्रत्यlयन बोर्ड की स्थापना

नईदिल्ली/17 दिसंबर, पंजाबी बाग पश्चिम स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ की निदेशक वैद्य वंदना सिरोहा ने देहरादून मेआयोजित विश्व आयुर्वेद महासम्मेलन में देश विदेश से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष मंत्रालय भारतसरकार द्वारा यूरोप आयुर्वेद एकेडमिक एसोशियसन के विभिन्न पाठ्यक्रमों को मान्यता प्रदानकी है।जिसमें लाइफ स्टाइल के साथ पंचकर्म ,औषधिनिर्माण,औषधि उपचारक आदि प्रमुख हैं।
उक्त कार्यक्रम में ब्राजील,अर्जेंटीना,कैलिफोर्निया,लंदन,फ्रांस,श्रीलंका,नेपाल,तथा जर्मनी आदि प्रमुख देशों के प्रतिनिधियों के साथ देश के विभिन्न प्रांतों की संस्थाओं केसदस्य उपस्थित हुए। पद्मविभूषित वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा ने कहा कि माननीय मोदी जी के नेतृत्व में आयुर्वेद विश्व के हर देश में लोक प्रिय हो रहा है ।मैं इन पाठ्यक्रमों के क्रियान्वयन की सफलता पर राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ की निदेशक को धन्यवाद देता हूं।उक्त कार्यक्रम में
आयुष मंत्रालय के सलाहकार वैद्य कौस्तुभ उपाध्याय, डॉ प्रसन्न, एन,राव, डायरेक्टर एस, डी, एम कॉलेज,डॉ गीताकृष्णन,डॉ जयप्रकहणरायण, डॉ बी,

बी,प्रसादके अतिरिक्त वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ गुरु राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
ज्ञातव्य हो कि उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम में उदघाटन सत्र में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी, आयुष मंत्री प्रताप राव गणपति राव जाधव आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा,भारतीयचिकित्सा पद्धति आयोग के अध्यक्ष जयंत देव पुजारी,तथा अखिलभारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राकेश शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के सदस्य एवं गुरु वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments