तहसील कोंच क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में लगी आग का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य।
कोंच, नदीगांव रोड स्थित खण्ड विकास कार्यालय परिसर में दिन बुधवार की देर रात में लगी आग के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं डीएम एसपी के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से तमाम साक्ष्य जुटाए है, जानकारी के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में दिन बुधवार की देर रात आग लग गई थी और ब्लॉक प्रमुख रानी देवी ने दो प्रधानों समेत तीन नकाबपोश लोगों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का आरोप लगाया था और बताया कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से दोनों प्रधानों का सड़क को लेकर दिन बुधवार की दोपहर विवाद हुआ था इसी को लेकर उक्त लोगों ने आग लगा दी थी हालांकि पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है, डीएम एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम ने मौके से तमाम साक्ष्य जुटाए है।