जिला जालौन में अपनी मांगों को लेकर दिव्यांगों ने दिया धरना प्रदर्शन।
जालौन में जहां विश्व विकलांग दिवस के मौके पर अखिल भारतीय दिव्यांग परिषद जालौन ने अपने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कलैक्ट्रेट परिसर के बाहर दिया धरना प्रदर्शन जिसमें भारी तादात में दिव्यांग मौजूद रहे । उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कहा कि हमारी महत्वपूर्ण मांग है जिसमें हमें पेंशन 1000 से बढ़कर 5000 मासिक की जाए ताकी बढ़ती महंगाई में हम विकलांगों का पालन पोषण सही से हो सके । साथी ही उन्होंने कहा कि जिले में दिव्यांगों को निशुल्क विद्युत व पानी दिया जाए और सरकारी स्कूल में रोजगार दिया जाए ,अंत्योदय राशन कार्ड बनवाया जाए इसके साथ जिला पंचायत में हमे दुकान दी जाए । जिसको लेकर उन्होंने भारी तादाद में दिया धरना प्रदर्शन । और अपनी मांगों को लेकर अधिकारी को सोपा ज्ञापन ।