तहसील उरई में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीओ सिटी ने संभाला मोर्चा, सीओ सिटी उरई अर्चना सिंह ने ट्रैफिक इंचार्ज के साथ चलाया चैंकिंग अभियान|
बिना नंबर प्लेट और बिना वैध प्रपत्र के चल रहे ई रिक्शा किए गए जब्त,
हुआ चालान, नाबालिग लड़कों और बिना लाइसेंस के ई रिक्शा चला रहे लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई, सड़क किनारे बैठे यातायात बाधित करने वाले सब्जी और ठेला वालों को भी हटा लेने की दी गई नसीहत, शहर में बेतरतीब चल रहे ई रिक्शा चालकों की वजह से आए दिन बनी रहती है जाम की समस्या, पूरा मामला जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई शहर का|