सर्दी चालू होते ही जिला जालौन में चोरो ने चोरी की घटना अंजाम देना किया चालू, पुलिस गस्त की खुलती हुई पोल चोर दे रहे चोरी की घटनाओ को अंजाम|
जालौन के कोताबली जालौन क्षेत्र मे फिर एक दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, सेंधमारी कर दुकान में घुस कर की चोरी, आइसक्रीम व कनफेक्शनरी की दुकान में अज्ञात चोर ने पीछे से की सेंधमारी, चोरी का घटनाक्रम हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन में जुटी, जालौन जिले के जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन नगर क्षेत्र का मामला|