Thursday, March 13, 2025
HomeUttar Pradeshथाना कोतवाली कोंच क्षेत्र के अंतर्गत में सड़क पर बने गड्डे में...

थाना कोतवाली कोंच क्षेत्र के अंतर्गत में सड़क पर बने गड्डे में गिरी मोटर साइकिल युवक की मौत।

थाना कोतवाली कोंच क्षेत्र के अंतर्गत में सड़क पर बने गड्डे में गिरी मोटर साइकिल युवक की मौत।

A young man died after his motorcycle fell into a pothole on the road under Kotwali Konch area.
कोंच, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरावती निवासी मनोज कुमार पटेल पुत्र सूरज पटेल अपने मामा के ग्राम चमरसेना मोटर साइकिल से गये थे और वह रात के समय अपने घर वापिस लौट रहे थे और सड़क पर घने कोहरा होने के चलते उनकी मोटर साइकिल सड़क के पास बने गड्ढे में गिर गई रात के समय कुछ राहगीरो ने गड्ढे से आ रही लाईट की रोशनी को देखा तो सवारों ने इस घटना की खबर लोगो को दी और तमाम लोग मौके पर आ गये और गड्डे मे पड़े युवक को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों देखकर उसे मृतक घोषित कर दिया इस घटना को लेकर मृतक युवक के घर मे मातम पसर गया और गाँव के लोग बड़ी संख्या मे उनके घर पर जा रहे है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments