थाना कोतवाली जालौन क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा मै एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से हुई मौत।
नाम हरेंद्र पांचाल उर्फ छुटकन पुत्र प्रभुदायल पांचाल उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम पहाड़पुरा थाना जालौन जनपद जालौन, खेत मै वर्षा करते समय नशे की हालत मै बोरवेल कुएं में गिर कर हुई मौत, खेत मालिक व ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची जालौन पुलिस ने कुएं से मृतक को बाहर निकाला, मौके पर मौजूद क्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र कुमार वाजपेई व SHO वीरेंद्र कुमार पटेल व फार्विगेट टीम ने पहुंचकर बॉडी को रस्सी डाल कर बाहर निकाला पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा आगे विधिक कार्यवाही जारी है, पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा हार के पास भिटारा चकरोड पर बने कुएं का बताया जा रहा।