Saturday, March 15, 2025
HomeUttar Pradeshजिला जालौन के तहसील जालौन में पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समाज की...

जिला जालौन के तहसील जालौन में पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समाज की मीटिंग संपन्न हुई |

जिला जालौन के तहसील जालौन में पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समाज की मीटिंग संपन्न हुई |

A meeting of Paigam-e-Insaniyat Muslim Samaj was held in Tehsil Jalaun of district Jalaun.

जालौन 16 /12/24 दिन सोमवार समय 1:00 बजे स्थान काले बाबा मजार छत्रसाल इंटर कॉलेज के पीछे नगर जालौन जनाब हाजी सिद्दीकी राईन साहब को सदर ( संयोजक) की सदारत में मुख्य अतिथि अहमद भाई मऊरानीपुर विशिष्ट अतिथि कामिल कुरेशी कालपी की मौजूदगी में पैगामै इंसानियत मंच आराजनीतिक संगठन की एक आम सभा संपन्न हुई जिसमें मौलाना सुल्तान अहमद साहब शहर काजी ने कुरान पाक की तिलावत करके सभा की शुरुआत की गई मौलाना मिसवाउल हक में नात शरीफ पड़ी उसके बाद काले बाबा बाजार पर चादर चढ़ाई गई कौमी खिदमत के मकसद में कामयाब होने व देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई /
बैठक में
वक्ताओं ने सर्वसमाज को एकता की डोर में पिरोने की कोशिश की गई व समाज में फैली हुई कुरीतियां जैसे महंगी शादियां , रुपए लेनदेन बैंड बाजे के साथ शादियां पर रोक लगे शादी सदा तरीके से निकाह पढ़ाया जाए तीजा /40 वा में दावतों का इंतजाम ना हो गरीब और दातोकी जगह मजलूमों का पेट भरने का काम हो अस्पताल में मरीजों को देखने जाएं तो चुपचाप उसके तकिए के नीचे कुछ मदद करके लौटे स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के लिए माता-पिता को जागरूक करें और एडमिशन के टाइम प्रचार प्रसार करें वह स्कूलों तक पहुंचाएं क्योंकि बच्चा पड़ेगा तो समाज आगे बढ़ेगा गरीब बच्चे जो पैसे की वजह से शिक्षा से महरूम है उनकी मदद की जाए अपने कोचिंग सेंटर निजी स्कूल कॉलेज खोलकर बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाए यह संदेश देने काम पैगाम ए इंसानियत मंच आप सबकी मदद करेगा हम आपस में लड़ाई झगड़े छोड़क दुख,दर्द,में पढ़ाई,लिखाई, में परेशानियों,खुशी, में साथ देने के लिए आगे आएं तभी पैगाम में इंसानियत का मिशन पूरा होगा/
अब जागने की जरूरत है पूरे होशो हवास में काम करने कि ज़रूरत /गलत बयान बाजी से पूरी कोम का नुकसान होता है/इसका हमें ख्याल रखने की जरूरत क्योंकि यह सिर्फ
तालीम की कमी की वजह से हो रहा है/
तो आज जरूरत है अंधेरे में शिक्षा का दिया जलाने की/
क्यों ना हम आप सब पढ़े-लिखे लोग गैर पढ़ें-लिखे लोगों को मिलकर तालीम शिक्षा दे/
बच्चों को शिक्षित करें स्कूल भेजे तब उनके अंदर तहजीब, तमीज, बोल, चाल, का तौर तरीका आएगा बड़ों को इज्जत और छोटे को प्यार देगे /
तभी(पैगामें इंसानियत) का मिशन पूरा होगा/इस अवसर पर पूरे जनपद से सब समाज के लोग एकत्रित हुए श्रीमती रीना देवी सभासद जालौन एनुअल मंसूरी मुराद मंसूरी पूर्व नगर अध्यक्ष कदौरा हाजी रमजानी मंसूरी कदौरा पत्रकार रानू मंसूरी उत्तर प्रदेश चीफ़ हेड डॉक्टर रेहान सिद्दीकी शफीकुर्रहमान कश्फि इकबाल मंसूरी जालौन मासूम अली राशिद खान मतलूब चंदेल एडवोकेट सलीम मंसूरी रामपुर जावेद पत्रकार सरवन मोहम्मद नईम रामपुर शाहिद खान रामपुरा मुनव्वर अली चौधरी जब्बार राईन आजाद मंसूरी उरई अहमद मंसूरी उरई सलीम मंसूरी पाठकपुर अशरफ मंसूरी उरई माशूक अली उरई रशीद मंसूरी बाबा उरई बासित खान ताजुद्दीन बरकाती जावेद मंसूरीजाकिर सिद्दीकी राज मंसूरी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे
एक हो नेक हो
हाजी सिद्दीक राईन
सदर संयोजक
अराजनैतिक संगठन
पैगामें इंसानियत मंच जनपद जालौन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments