वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में एचआईवी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत तीन महीने में 3300 लोगों की जांच की जा चुकी है। एड्स की रोकथाम हेतु ही काशी में भी संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की शुरुआत की गई है।
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में बने संपूर्ण सुरक्षा केंद्र पर एचआईवी एड्स पर नियंत्रण के प्रति जागरूकता और लोगों की जांच की जा रही है। यहां तीन महीने में 3300 लोगों के सैंपल की जांच की गई। इसमें 28 लोग एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं। इनका इलाज किया जा रहा है।
मंडलीय अस्पताल में सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र की ओर से आयोजित कार्यशाला में एड्स से बचाव के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की गई। मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि एड्स पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रदेश के 26 जिलों सहित काशी में भी संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की शुरुआत की गई है। यहां एचआईवी संक्रमित लोगों का इलाज किया जाता है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने बताया कि पिछले तीन महीने में 3300 लोगों के सैंपल की जांच में जो 28 लोग एचआईवी संक्रमित मिले हैं, उनका इलाज करवाया जा रहा है। इस दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के प्रभारी डॉ. मुकुन्द श्रीवास्तव, डॉ. अंजन श्रीवास्तव, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. जमालुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।
अस्पतालों में 10 और सीएचसी में 5 बेड रिजर्व रहेंगे
दिवाली पर कोई घटना होने पर तुरंत इलाज मिलेगा। सरकारी अस्पतालों में 10 बेड और सीएचसी में पांच बेड रिजर्व कराए गए हैं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों के साथ ही सीएमचसी में बेड रिजर्व कराया गया है। अगर किसी को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जाता है तो उसकी सूचना भी बीएचयू ट्रॉमा सेंटर को देने को कहा है।
भाऊपुर गांव में स्वास्थ्य टीम ने की जांच
आराजीलाइन ब्लॉक के भाऊपुर गांव में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द की समस्या से लोग परेशान हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर 70 से अधिक लोगों की जांच की। इसमें चार लोगों में डेंगू के लक्षण मिलने पर उनको सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई। भाऊपुर गांव में 30 से अधिक लोग बीमार हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।
कैंसर से बचाव के प्रति जागरूकता जरूरी
बरेका अस्पताल में आयोजित कार्यशाला में डॉक्टरों ने लोगों को हृदय रोग और कैंसर से बचाव के बारे में जागरूक किया। अस्पताल के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने बताया कि हृदय रोग और कैंसर से आए दिन लोगों की मौत हो रही है। इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। डॉ. शुधेंदु शेखर ने कैंसर सर्जरी के एडवांसमेंट के बारे में बताया। इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. एसके शर्मा, डॉ. विजय सिंह, डॉ. मिन्हाज अहमद मौजूद रहे।