खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा
हरपालपुर,हरदोई।दो दिन पूर्व कटरा विल्हौर हाइवे के सवायजपुर मार्ग पर दो पक्षो में पिकप द्वारा बाइक सवार को साइड न देने पर लाठी डंडे चलने व मारपीट का वीडीओ शोसल मीडिया पर वायरल होने के पुलिस ने घटना से सम्बंधित चार लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया
बताते चलें कि बीती 30 नवंबर को रोहित यादव पुत्र रावेंद्र सिंह निवासी गिरहुं पुरवा मजरा कठेठा थाना हरपालपुर अपनी पिकप लेकर सांडी की तरफ से हरपालपुर की तरफ आ रहे थे।लमकन पुल के पास हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिघौली गांव निवासी सौरभ यादव पुत्र राजेश कुमार अपनी बाइक से आ रहे थे।दोनो पक्षो के मध्य साइड न देने को लेकर विवाद हो गया और कटरा विल्हौर हाइवे के सवायजपुर मार्ग पर दोनो पक्षो से लगभग दस व्यक्तियों द्वारा आपस मे मारपीट की गई।दोनो पक्षो में मारपीट का वीडीओ शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस घटना में दस लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सौरभ यादव पुत्र राजेश कुमार निवासी मिघौली,अमन पाल पुत्र आशाराम निवासी बरनई,रोहित पुत्र रावेंद्र व अतुल पुत्र राजा बक्श निवासीगण गिरहुँ पुरवा मजरा कठेठा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।