हरियावां। होली के त्यौहार को शांति पूर्वक निपटने के लिए शासन प्रशासन ने कसी कमर… होली पर मचाया हुडदंग तो नहीं होगी बेल !
हरदोई: जागो न्यूज चैनल
हरियावां। होली के त्यौहार को शांति पूर्वक निपटने के लिए शासन प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसको लेकर हरदोई पुलिस हर तरीके से निपटने की योजना बना ली है होली के त्यौहार को शांति पूर्वक निपटने के लिए हरियावां पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के होलिका दहन स्थलों का मुआयना कर सख्त निर्देश दे रही है जहां त्यौहार को शांतिपूर्वक निपटने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ-साथ सभी धर्म के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर सभी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसके बाद होलिका दहन स्थलों पर कोई विवाद ना रहे इसको लेकर इसकी कमान थाना अध्यक्ष बालेंद्र कुमार मिश्रा ने स्वयं संभाली है रविवार को थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र के संवेदन सील से लेकर लगभग एक दर्जन से अधिक होलिका दहन स्थलों का मुआयना कर लोगों को साफ निर्देशित किया की होली को आपसी सद्भाव और सौहार्दपूर्ण तरीके का त्यौहार मानकर मनाएं शराबियों और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रहेगी.. इसको लेकर स्थानीय पुलिस ने पांच जोनों में क्षेत्र को बांटा है साथ ही सभी अलग-अलग प्रभारी भी बनाए गए हैं गोपनीय तरीके से खुरापातियों व अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है अगर फिर भी कोई ने होली पर माहौल बिगड़ा तो किसी भी प्रकार बक्सा नहीं जाएगा।
#हरदोई #यूपी #hardoinews