मुहिम: परिवार से मिलाएं बिछड़ी बालिका
5 वर्षीय बालिका हुई लपता
हरदोई: जिले के अनंगपुर गांव निवासी भानु सिंह की पुत्री तान्या सिंह जिसकी उम्र पांच वर्ष है, वह आज शाम पांच बजे से लापता है, परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन अभी तक तान्या का पता नहीं चल पाया है।
आप सभी से अनुरोध है कि बालिका को उसके परिवार से मिलाने की स्वरागिनी न्यूज टीम की मुहिम को सफल बनाने के लिए कृपा करके पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
जागो न्यूज चैनल