2 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे छात्र नेता द्वारा बांग्लादेश में चल रहे हिंदू उत्पीड़न के मामले में अखिल वैदिक छात्र परिषद् के संयोजक छात्र नेता अंशुमान नागर जी एवं महाराज प्राणदेव जी,नागेश जी , निशांत जी शर्मा,फतह नागर जी,अभिषेक जी,हर्ष पंवार जी, आर्यकेत जी ने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी कासना के वाइस चांसलर जी द्वारा माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार, माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश जी को ज्ञापन सौंपा गया जिस दौरान यूनिवर्सिटी जय श्री राम के नारों से गूंज उठी,300 से अधिक छात्रों की रही उपस्थिति। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन से हुई नोक झोंक परन्तु शांतिपूर्वक ज्ञापन दे दिया गया।
अखिल वैदिक छात्र परिषद्सं योजक अंशुमान नागर।।