लाल, बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क हादसे का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। बरेली जिला में निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी में कार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। इसका कारण गलत जीपीएस नेविगेशन बताया जा रहा है। कार सवार अधूर पुल से कई फीट नीचे नदी में जा गिरे। सूचना मिलते ही फरीदपुर बरेली और जिला बदायूं थाना दातागंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और तीनों सवारों को नदी से बाहर निकाला। हादसे में तीनों की मौत हो गई।
रविवार सुबह करीब 10 बजे तीन कार सवार बरेली दिशा से दातागंज जिला बदायूं जा रहे थे। रास्ते की जानकारी के लिए कार में जीपीएस नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा रहा था। यहीं अधूरे रामगंगा पुल पर हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले बाढ़ आने से पुल पर दोनों दिशाओं में एप्रोच रोड बह गई थी। इससे इस पर आवागमन नहीं हो रहा था। हालांकि जीपीएस नेविगेशन में इसका अपडेट नहीं किया गया। इससे अपनी रफ्तार से चल रहे कार सवार पुल से सीधे कई फीट नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई