Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedपुलिस चौकी के सामने दो पत्रकारों के साथ लूट मारपीट मामले में...

पुलिस चौकी के सामने दो पत्रकारों के साथ लूट मारपीट मामले में पत्रकार मिले डीआईजी अलीगढ़ से,एटा पुलिस को दिए जांच के दिशा निर्देश

पुलिस चौकी के सामने दो पत्रकारों के साथ लूट मारपीट मामले में पत्रकार मिले डीआईजी अलीगढ़ से,एटा पुलिस को दिए जांच के दिशा निर्देश

एटा/उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर क्षेत्र के थाना जलेसर में आदर्श पुलिस चौकी के सामने दो पत्रकारों के साथ लूट मारपीट मामले में पत्रकार गौरव गुप्ता और पत्रकार योगेन्द्र प्रताप सिंह मिले डीआईजी अलीगढ़ से,एटा पुलिस को दिए जांच के दिशा निर्देश,

 

पत्रकारों को मिल रही जान से मारने की धमकी

 

जलेसर। कोतवाली क्षेत्र में अवैध कारोबारों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। 26-10-2024 की रात्रि एसडीएम विपिन कुमार मोरेल ने नगर के निधौली चौराहा के निकट से अवैध रूप से कालाबाजारी को जाते हुए एक ट्रक चावल की बोरियां पकड़ी थी। एसडीएम द्वारा पकड़े गए चावलों को पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है। इसी दौरान घटनास्थल पर कुछ मीडिया कर्मी भी पहुंच गए। चावल माफियाओं ने मीडिया कर्मियों से मारपीट और लूट और अभद्रता की। मीडिया कर्मियों द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई थी लेकिन उल्टा पत्रकारों के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करा पत्रकारों को समाचार संकलन करने से रोका जा रहा है। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नगर के पत्रकार योगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्री शीलेन्द्र पाल सिंह मोहल्ला महावीर गंज जलेसर एटा का निवासी है। शनिवार की रात्रि 10:35 बजे सूचना मिली कि एसडीएम जलेसर ने अवैध राशन चावल का ट्रक निधौली चौराहे पर पुलिस चौकी के पास पकड़कर खड़ा करा दिया है। जिसकी कवरेज करने एक अन्य साथी पत्रकार गौरव गुप्ता पुत्र शरद कुमार गुप्ता के साथ गए थे। तभी चावल माफिया राकेश गुप्ता चावल माफिया अपने कुछ गुण्डों,परिवार के साथ दर्जनों लोग मौके पर ले आया। राकेश गुप्ता के साथ मौजूद कुछ गुण्डों और परिवार ने रिकॉर्डिंग करने से रोका। रिकॉर्डिंग रोकने को विरोध किया। इसके बाद चावल माफिया राकेश गुप्ता,राजकुमार,सोनू इत्यादि ने मिलकर दोनों पत्रकारों को बुरी तरह पीट दिया। तथा उनके मोबाइल और पैसे लूट लिए। जबकि मौके पर खड़ी जलेसर कोतवाली पुलिस तमाशबीन बनी रही। पुलिस चौकी के सामने घटित इस वारदात में पत्रकार किसी तरह मुझे वहां से छुपते छुपाते खेतों के रास्ते भाग ने पर मजबूर होना पड़ा। दूसरे को किसी तरह से बाद में कोतवाली से आई पुलिस ने बचा लिया। मामला बढ़ता देख आरोपियों से एक पत्रकार के मोबाइलों को पुलिस कोतवाल सुधीर कुमार राघव ने डाटा डिलीट कराकर वापस करा दिए गए। और चावल माफिया राकेश गुप्ता आदि ने थाने में भी गौरव गुप्ता पत्रकार को धमकाया। गौरव गुप्ता पत्रकार द्वारा तहरीर दिए जाने के बाबजूद दो दिनों तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है,और न ही मेडिकल कराने भेजा। थाने से लौटा दिया। जब बात 28-10-2024 को एसएसपी एटा तक पहुंची तो मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनों पत्रकारों का मेडिकल कराया गया और तथा मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन कोतवाली पुलिस ने पत्रकारों के सामने लूट तथा मारपीट करने वालों को थाने में बुलाकर पत्रकारों के सामने ही उनके खिलाफ झूठा एफआईआर दर्ज करा दी गई। अगले दिन पत्रकारों ने एसडीएम जलेसर को पत्रकारों के विरुद्ध झूठे मुकदमे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा लेकिन कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार राघव ने पत्रकारों के लूट और मारपीट करने वाले चावल माफिया के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं दर्ज नहीं कराई गई। जिसके बाद कार्यवाही न होते देख गौरव गुप्ता पत्रकार ने डीआईजी अलीगढ़ से न्याय की गुहार लगाई,और डीआईजी ने एटा पुलिस को जांच के निर्देश किए हैं,तथा पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उनके उचित न्याय मिलेगा।

 

डीआईजी अलीगढ़ से शिकायत के बाद एटा पुलिस जांच में जुटी

 

एटा। पत्रकारों से लूट और मारपीट की घटना के सम्बन्ध मे एटा पुलिस ने गौरव गुप्ता से साक्ष्य मांगे है,और डीआईजी अलीगढ़ को सबूत पेश करने की बात कही है। गौरव गुप्ता ने एटा पुलिस को बताया कि जलेसर में हुए घटना में जलेसर कोतवाली पुलिस द्वारा सबूत मिटाने की कोशिश की है। राकेश गुप्ता चावल माफिया होने के सबूत भी पेश किए हैं। राकेश गुप्ता पर पूर्व में भी कई जिलों में राशन का चावल पकड़ने के मुकदमे दर्ज हुए है,तथा जलेसर में राशन चावल पकड़ने पर भी पूर्व में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं,तथा गौरव गुप्ता ने बताया चावल माफिया राकेश गुप्ता के कई लोगों द्वारा झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी मिल रही है,तथा उनके खिलाफ जलेसर पुलिस से मिलकर साजिश की जा रही है। गौरव गुप्ता ने एटा पुलिस को मुकदमे से सम्बन्धित साक्ष्य दिए हैं। तथा पत्रकारों के खिलाफ लिखे झूठे मुकदमे को खत्म कराने की मांग की है।

 

पत्रकार गौरव गुप्ता तथा पत्रकार योगेन्द्र प्रताप सिंह को मुकदमा लिखाने के बाद कई बार मिल चुकी हैं। जान से मारने की दे रहे धमकियां

 

जलेसर। एटा के जलेसर में गौरव गुप्ता ने बताया कि जबसे उन्होंने चावल माफिया राकेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है उनको कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। उनका कहना है,कि उनका घर तथा ऑफिस जाना दूभर हो गया है,उनके पीछे राकेश गुप्ता चावल माफिया के लोग लगे रहते हैं तथा दोनों पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दे चुके है,तथा उनके विरुद्ध कई षड्यंत्र रचाए जा रहे हैं,जिसमें उनको फसाया जा सकता है। चावल राकेश गुप्ता की कोतवाली पुलिस से अच्छी पहचान है सो पुलिस भी उसको संरक्षण दिए हुए है। जिससे चावल माफिया राकेश गुप्ता के गुर्गे गौरव गुप्ता पत्रकार के पीछे पड़े हैं। गौरव गुप्ता ने ट्विटर के मध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों और मुख्यालय को बता दिया है,कि उनके साथ कभी भी कोई घटना हो सकती है। उनको समाचार संकलन करने से भी रोका जा रहा है। मामला पत्रकार उत्पीड़न का है,तथा प्रेस की स्वतन्त्रता पर भी कुठाराघात किया जा रहा है।

 

 

लखनऊ के कई पत्रकार संगठनों ने एटा के जलेसर में पत्रकारों पर हमले में जताई नाराजगी

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिले के जलेसर में एक चावल व्यापारी और उसके समर्थकों द्वारा दो पत्रकारों पर हमला करने का मामला प्रकाश में आने के बाद लखनऊ के कई पत्रकार संगठनों ने नाराजगी जताई है है। पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों पर लगाम लगाने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ठोस समाधान निकाले जाने की मांग की है। जल्द ही घटना का भी जिक्र मुख्यमंत्री से किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई जाएगी। जिससे पत्रकारों पर हमले की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। साथ ही डीजीपी यूपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवाज उठाई जाएगी। पत्रकारों को समाचार संकलन से भी रोका जा रहा है जो प्रेस की स्वतन्त्रता पर कुठाराघात है।

साथ ही कार्यवाही न होने पर मामला को भारतीय प्रेस परिषद दिल्ली तक ले जाया जायेगा।

Abhay Banjara
Abhay Banjarahttps://www.jaagonews.com
मेरा नाम अभय बंजारा है, और मैं बरेली का रहने वाला हूं। वर्तमान में, मैं एक हिंदी न्यूज़ एजेंसी जागो न्यूज में Compliance Head के पद पर कार्यरत हूं। मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत जागो टुडे हिंदी न्यूज़पेपर से की थी। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव प्राप्त कर, अब मैं जागो न्यूज में अपने पाठकों तक विश्वसनीय और तथ्यपूर्ण समाचार पहुँचाने का कार्य देखता हूँ। Compliance Head के रूप में, मेरा उद्देश्य है कि हमारी न्यूज़ टीम हर खबर को नियमों और नैतिकता के अनुसार प्रस्तुत करे, ताकि हम जनता का विश्वास बनाए रख सकें। पत्रकारिता की इस यात्रा में, मुझे समाज की आवाज़ बनने और हर मुद्दे को निष्पक्षता से लोगों तक पहुँचाने का अवसर प्राप्त हुआ है। abhay@jaaggonews.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments