Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedपत्रकारों से मारपीट के मामले में फर्जी मुकदमा थाना प्रभारी ने अपने...

पत्रकारों से मारपीट के मामले में फर्जी मुकदमा थाना प्रभारी ने अपने मन मर्जी से लिखा,लिखें जाने पर पत्रकारों में रोश पत्रकारों ने मिलकर मुख्यमंत्री,डी जी पी,डी एम के नाम सौपा ज्ञापन,थाना प्रभारी कोई कार्यवही ना होने की स्थिति में सभी पत्रकार महाधरना प्रदर्शन व भूक हड़ताल करने को मजबूर

एटा/उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर क्षेत्र के थाना जलेसर में दिनांक 26/10/2024 की घटना है,कि चावल माफिया राकेश कुमार गुप्ता पुत्र धनीराम गुप्ता निवासी मुहल्ला महावीरगंज कस्वा जलेसर जिला एटा सरकारी राशन के चावल से भरी हुई गाड़ी नम्बर RJ11GD6078,दस टायरा भरी हुई निधौली चौराहा आदर्श पुलिस चौकी के सामने एस०डी०एम० के निर्देश पर पकड़ी गई थी। जिसका कवरेज करने गए दो पत्रकार गौरव गुप्ता तथा पत्रकार योगेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुँचे जहाँ चावल माफिया राकेश कुमार गुप्ता जो सरकारी राशन की काला बाजारी करता हैं। दोनों पत्रकारों को घेर लिया और मारपीट करने लगे तथा उनसे मोवाइल व पैसे छीन लिये के सम्बन्ध में तथा विरूद्ध थाना जलेसर में निम्नांकित झूठा मुकदमा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जलेसर द्वारा फर्जी लिखाने के सम्बन्ध में तहसील जलेसर के पत्रकारों में रोष व्यक्त है। जिसका विवरण निम्नांकित लिखा दिया है। थाना प्रभारी ने बिना किसी आधार के झूठा मुकदमा थाने में अपनी मन मर्जी से लिखवा दिया है। दोनों पत्रकारों को झूठा फंसाया जा रहा है। यदि प्रभारी निरीक्षक तथा चावल माफिया के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है,तो तहसील जलेसर के पत्रकार धरना प्रदर्शन करेंगें। शासन प्रशासन से अनुरोध है,कि मामले की उच्चाधिकारियों से जाँच कराकर पत्रकार उत्पीड़न के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक जलेसर के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है,तथा चावल माफिया जलेसर में सक्रिय हैं। जिनके विरूद्ध भी जिला प्रशासन को कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराई जाकर झूठा मुकदमा समाप्त कराकर एस०एच०ओ० जलेसर के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यावही की जाए।

Abhay Banjara
Abhay Banjarahttps://www.jaagonews.com
मेरा नाम अभय बंजारा है, और मैं बरेली का रहने वाला हूं। वर्तमान में, मैं एक हिंदी न्यूज़ एजेंसी जागो न्यूज में Compliance Head के पद पर कार्यरत हूं। मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत जागो टुडे हिंदी न्यूज़पेपर से की थी। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव प्राप्त कर, अब मैं जागो न्यूज में अपने पाठकों तक विश्वसनीय और तथ्यपूर्ण समाचार पहुँचाने का कार्य देखता हूँ। Compliance Head के रूप में, मेरा उद्देश्य है कि हमारी न्यूज़ टीम हर खबर को नियमों और नैतिकता के अनुसार प्रस्तुत करे, ताकि हम जनता का विश्वास बनाए रख सकें। पत्रकारिता की इस यात्रा में, मुझे समाज की आवाज़ बनने और हर मुद्दे को निष्पक्षता से लोगों तक पहुँचाने का अवसर प्राप्त हुआ है। abhay@jaaggonews.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments