एटा/उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर क्षेत्र के थाना जलेसर में दिनांक 26/10/2024 की घटना है,कि चावल माफिया राकेश कुमार गुप्ता पुत्र धनीराम गुप्ता निवासी मुहल्ला महावीरगंज कस्वा जलेसर जिला एटा सरकारी राशन के चावल से भरी हुई गाड़ी नम्बर RJ11GD6078,दस टायरा भरी हुई निधौली चौराहा आदर्श पुलिस चौकी के सामने एस०डी०एम० के निर्देश पर पकड़ी गई थी। जिसका कवरेज करने गए दो पत्रकार गौरव गुप्ता तथा पत्रकार योगेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुँचे जहाँ चावल माफिया राकेश कुमार गुप्ता जो सरकारी राशन की काला बाजारी करता हैं। दोनों पत्रकारों को घेर लिया और मारपीट करने लगे तथा उनसे मोवाइल व पैसे छीन लिये के सम्बन्ध में तथा विरूद्ध थाना जलेसर में निम्नांकित झूठा मुकदमा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जलेसर द्वारा फर्जी लिखाने के सम्बन्ध में तहसील जलेसर के पत्रकारों में रोष व्यक्त है। जिसका विवरण निम्नांकित लिखा दिया है। थाना प्रभारी ने बिना किसी आधार के झूठा मुकदमा थाने में अपनी मन मर्जी से लिखवा दिया है। दोनों पत्रकारों को झूठा फंसाया जा रहा है। यदि प्रभारी निरीक्षक तथा चावल माफिया के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है,तो तहसील जलेसर के पत्रकार धरना प्रदर्शन करेंगें। शासन प्रशासन से अनुरोध है,कि मामले की उच्चाधिकारियों से जाँच कराकर पत्रकार उत्पीड़न के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक जलेसर के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है,तथा चावल माफिया जलेसर में सक्रिय हैं। जिनके विरूद्ध भी जिला प्रशासन को कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराई जाकर झूठा मुकदमा समाप्त कराकर एस०एच०ओ० जलेसर के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यावही की जाए।