खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा
शाहाबाद,हरदोई। झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 5 साल की एक मासूम बच्ची की मौत होने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बे के सिनेमा चौराहे पर चल रहे एक झोलाछाप खान क्लीनिक पर तथाकथित डॉक्टर कदीर ने एक और मासूम की जान ले ली। मासूम बच्ची की माँ सन्नो पत्नी गुलजार निवासी कांसीराम कालोनी ने बताया कि उसकी बच्ची खुशबू उर्फ आयशा की दवा डॉक्टर कदीर के यहां से चल रहा है। शनिवार की शाम को वह अपनी बच्ची की दवा लायी थी।रविवार की सुबह उसकी बच्ची की एकायक तबियत खराब होने लगी तो वह पुनः दवा लेने गयी तो कदीर ने उससे दी हुई दवाई छीन ली और उसे धक्के मारकर भगा दिया। बच्ची की हालत खराब होने पर वह सीएचसी ले गयी जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की मौत के बाद परिजन उक्त डॉक्टर के क्लीनिक पर पँहुचे। खान क्लीनिक पर बैठे डॉक्टर ने पुनः उल्टी सीधी कहकर उसे भगा दिया। पीड़िता ने सारी बात रो रोकर मीडिया को बताई। मीडिया के हस्तक्षेप पर मौके पर पँहुचीं पुलिस ने कदीर डॉक्टर व सीएचसी डॉक्टर जीशान से पूछताछ की। डॉक्टर जीशान ने पुलिस को बताया कि बच्ची उनके पास मृत अवस्था में ही गयी थी।
20 दिन के अंदर दो बच्चियों की खान क्लीनिक पर हुई मौत
शाहाबाद। इसी खान क्लीनिक पर पिछले 20 दिन के अंदर 2 बच्चियों की मौत हुई है। गत 13 नबम्बर को मोहल्ला अल्लाहपुर की एक ढाई साल की बच्ची की मौत हुई थी।हालांकि उक्त प्रकरण लेनदेन कर रफा-दफा कर लिया गया था। उसके सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण दीक्षित ने खान क्लीनिक को सीज कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी के चलते शुक्रवार को उक्त क्लीनिक पुनः खुल गया। रविवार को 5 साल की खुशबू की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
5 घण्टे बाद सीएचसी से आया पीएम का मेमो
शाहाबाद। सीएचसी पर तैनात डॉक्टर के मुताबिक सवा 12 बजे बच्ची मृत अवस्था में अस्पताल आयी थी। झोलाछाप डॉक्टर को बचाने के लिये डॉक्टर जीशान ने 5 घण्टे तक मेमो नही भेजा। पुलिस सीएचसी से मेमो आने का इंतजार करती रही। 5 बजे जब मेमो आया तो क्राइम इंस्पेक्टर शिवगोपाल यादव ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।