जयराम को RK पद से हटा दिया गया है और DM साहब को लिखकर भेजा गया है डीएम साहब के यहां से रिपोर्ट आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा,यह कार्रवाई संत कुमार सिंह गौर (एडवोकेट) प्रभू जी के प्रार्थना पत्र से की गई है।
!जागो न्यूज!
हरदोई/ शाहाबाद। जयराम तहसील शाहाबाद जिला हरदोई में आरके शिरोमन नगर के पद पर तैनात था। अधिवक्ताओं को गाली गलौज करते थे, प्रभू जी से जो जयराम ने गलत बात कही वह प्रार्थना पत्र में लिख कर DM को प्रभू जी ने दिया, उसने कहा मैं सभी अधिवक्ताओं को गाली देता हूं और तुम्हें भी गाली दूंगा। फिर प्रभू जी ने जयराम को पकड़ कर एसडीएम साहब के पास ले गये और लिखित में प्रार्थना पद दिया।
आलोक सिंह की खास रिपोर्ट ✍️