सुनवाई के लिए पहुंचा था, 2019 से परिजन के साथ चल रहा था जमीनी विवाद
लखीसराय में गुरुवार को पिपरिया थाना क्षेत्र के मूलवारिया निवासी कपिल देव यादव(90) की कोर्ट के मुख्य गेट पर मौत हो गई। मृतक अपने परिजनों के साथ चल रहे जमीनी विवाद के सिलसिले में अदालत आए थे।