Saturday, November 23, 2024
HomeUttar Pradeshकिसान कल्याण समिति व लोकशक्तिकी संयुक्त बैठक संपन्न ।

किसान कल्याण समिति व लोकशक्तिकी संयुक्त बैठक संपन्न ।

खबर बृजेश कुमार सिंह

किसान कल्याण समिति की परंपरागत मासिक बैठक व भाकियू लोकशक्ति की आकस्मिक बैठक अतरौली डांक बंगला इमिलियाचट्टी पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता क्रमशः समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री व भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष श्री धर्मदेव उपाध्या ने किया । संचालन समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा नें किया।
बैठक में सर्वप्रथम समिति के उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों नें कमांड में हुए धान की अच्छी फसल के लिये समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया और समिति के द्वारा नहर का कुशल संचालन कर कमांड के अधिकांश खेतों की सिंचाई कराये जाने की सराहनां की। वहीं पर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी नें कहा कि, समिति को यह सफलता कमांड के किसानों के सहयोग से प्राप्त हो पाई है। इस सहयोग के लिये कमांड के जागरूक किसान बधाई के पात्र हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान कल्याण समिति जरगों कमांड के अध्यक्ष श्री, राजेंद्र प्रसाद शास्त्री नें विगत 19 – 20 अक्टूबर को जरगों बांध के नवकुंडी मंदिर पर समिति द्वारा आयोजित यज्ञ हवन एवं भंडारा के कार्यक्रम में कमांड के किसानों के भरपूर सहयोग के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के भी सहयोग की सराहना की । बैठक को दूरभाष पर संबोधित करते हुए बैठक में अपने नं उपस्थित होने के लिए क्षमा याचना करते हुए किसान कल्याण समिति के महासमंत्री श्री हरिशंकर सिंह ने भी 19 – 20 अक्टूबर 2024 के नव कुंडी मंदिर पर आयोजित यज्ञ हवन कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करने के लिए कमांड के किसानों के प्रति धनबाद ज्ञापित किया और सबके समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि उक्त नवकुंडी मंदिर के परिसर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का समिति द्वारा प्रयास किया जाएगा। जिसका उपस्थित लोगों ने खुले मन से स्वागत किया और हर प्रकार का सहयोग देने हेतु श्री हरिशंकर जी सिंह जी को आसश्वस्त किया ।
अंत में गेहूं के सिंचाई के लिए के लिए नहर संचालन के संबंध में सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि, इसका निर्णय आगामी 20 दिसंबर को होने वाली मासिक बैठक में लिया जाएगा।
तत्पश्चात, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति मिर्जापुर की बैठक प्रारंभ हुई जिसमें आगामी 29 नवम्बर 2024 को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सातवें स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया और यह तय किया गया कि यह स्थापना दिवस अतरौली डाक बंगले पर 29 नवम्बर 2024 को सुबह 11:00 बजे आयोजित होगा। जिसमें जनपद में रहने वाले सभी स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की अपने तमाम किसान भाइयों के साथ उपस्थिति आवश्यक होगी।
बैठक में चुनार के पोस्टमार्टम हाउस को मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा मिर्जापुर स्थानांतरित किए जाने की योजना पर उपस्थित लोगों द्वारा रोष व्यक्त किया गया। इस संबध में जिला प्रशासन से आग्रह किया गया कि, किसी भी कीमत पर पोस्टमार्टम हाउस चुनार को मिर्जापुर के लिए स्थानांतरित नं होने दें। अन्यथा की स्थिति में भाकियू लोकशक्ति मीरजापुर का प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार से मिलकर इससे होनें वाली परेशानी से अवगत करायेगा। तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई । बैठक में , मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रदीप सिंह जी उपस्थित रहे, इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, प्रदेश प्रमुख महासचिव बजरंगी कुशवाहा, प्रदेश संगठन मंत्री श्री जटाशंकर पांडे, मंडल अध्यक्ष अली जमीर खान्, मंडल महासचिव करुणा शंकर शुक्ला, जिलाध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अंदीप सिंह, किसान कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष सरदार अजीत सिंह जी, राजाराम सिंह उपाध्यक्ष, मंत्री प्यारेलाल, मंत्री सेवाराम सिंह, युवा जिला महासचिव शशिकांत एडवोकेट, वरिष्ठ कार्यकर्ता चिरंजीव सिंह जी, सुजीत कुमार, रामशकल मौर्या आदि तमाम किसान पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Abhay Banjara
Abhay Banjarahttps://www.jaagonews.com
मेरा नाम अभय बंजारा है, और मैं बरेली का रहने वाला हूं। वर्तमान में, मैं एक हिंदी न्यूज़ एजेंसी जागो न्यूज में Compliance Head के पद पर कार्यरत हूं। मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत जागो टुडे हिंदी न्यूज़पेपर से की थी। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव प्राप्त कर, अब मैं जागो न्यूज में अपने पाठकों तक विश्वसनीय और तथ्यपूर्ण समाचार पहुँचाने का कार्य देखता हूँ। Compliance Head के रूप में, मेरा उद्देश्य है कि हमारी न्यूज़ टीम हर खबर को नियमों और नैतिकता के अनुसार प्रस्तुत करे, ताकि हम जनता का विश्वास बनाए रख सकें। पत्रकारिता की इस यात्रा में, मुझे समाज की आवाज़ बनने और हर मुद्दे को निष्पक्षता से लोगों तक पहुँचाने का अवसर प्राप्त हुआ है। abhay@jaaggonews.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments