pआज आप लोगों को एक अनोखे बच्चे जिन्होंने किसी भी शिक्षक की पीना हेल्प लिए अपने खुद की मेहनत से अपने हैंडराइटिंग को इस काबिल बनाया कि जैसे ही आप उसके हैंडराइटिंग को देखिएगा आपको महसूस होगा कि आप कंप्यूटर से टाइप किया हुआ कोई हैंडराइटिंग है इतना ही नहीं कला के क्षेत्र में भी वह किसी की मदद लिए बिना थोड़ा बहुत यूट्यूब सोशल मीडिया का हेल्प लेकर अनेक प्रकार के चित्र और अनेक प्रकार के पेंटिंग बनाने का कार्य किया है इस बच्चे का नाम आहना शर्मा है जो परिवर्तन स्कूल के फिफ्थ क्लास की स्टूडेंट है 11 साल की मात्रा आगे है इस बच्चे का इसके आगे अगर जो राइटिंग की कंपटीशन ली जाए तो पूरे यूपी में ऐसे राइटिंग वाले बच्चे नहीं मिलेंगे ऐसी प्रतिभाशाली बच्चों को अप गवर्नमेंट से अनुरोध है कि उसको ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें और ऐसे बच्चों के पास अच्छे-अच्छे क्वालिटी के टीचर की भी व्यवस्था करवाई जाए जब इस बच्चे से एक न्यूज़ रिपोर्टर जागो न्यूज़ का रिपोर्टर रोशन कुमार ने जब बातचीत किया तो इस बच्चे ने अपनी प्रॉब्लम बताई कि मैं घर से बाहर नहीं निकल सकता क्योंकि हमारे यहां रोड टूटी पड़ी है यातायात का सुविधा नहीं है फिर भी मैं यूट्यूब से पढ़ के अपना हैंडराइटिंग और अपने जो कल का क्षेत्र है उसमें आगे बढ़ता जा रहा हूंऔर मैं अपने स्कूल में हर साल राइटिंग और कल के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करती हूं जागो न्यूज़ आज यही आपको ऐसे आश्चर्यजनक और गॉड गिफ्टेड बच्चों का हमेशा दिखाता रहेगा और उसकी सच्चाई को सुनतारहेगा