खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा
छछातरसा विकास खंड के ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल पचकोहरा में हो रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने कब्बड्डी खो खो लंबी कूद में अपना अपना दम दिखाया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह ने बताया की प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो में नीलम पाल की टीम विजई हुई जिसमें प्राची पाल शिंवाशी वर्मा आकांक्षा यादव प्रभा सारिका वर्मा सोनी गुप्ता शामिल रही। कब्बड्डी के बालक वर्ग में शिवांश की टीम ने विजय प्राप्त की।उनकी टीम में प्रंशात शर्मा अभिनव उज्जवल सिंह राजन अचल आयूष ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में अनामिका सिंह काजोल यादव गौरी अनुराधा गुप्ता मनीषा पुष्कर तनू सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। लंबी कूद में रमन गुप्ता ने प्रथम अभी सिंह ने द्वितीय व हिमांशी कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापिका ने विजई हुए सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की। उन्होंने सभी बच्चों को खेल के प्रति अधिक ध्यान और मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया।इस मौके पर स्पोर्ट्स टीचर विशाल कश्यप व धीरेंद्र सिंह रमेश यादव सुनील यादव आशुतोष कुमार गौरव कुमार आदर्श वर्मा आदि शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।