Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedकब्बड्डी व खो खो में छात्रों ने दिखाया दम।

कब्बड्डी व खो खो में छात्रों ने दिखाया दम।

खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा

छछातरसा विकास खंड के ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल पचकोहरा में हो रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने कब्बड्डी खो खो लंबी कूद में अपना अपना दम दिखाया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह ने बताया की प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो में नीलम पाल की टीम विजई हुई जिसमें प्राची पाल शिंवाशी वर्मा आकांक्षा यादव प्रभा सारिका वर्मा सोनी गुप्ता शामिल रही। कब्बड्डी के बालक वर्ग में शिवांश की टीम ने विजय प्राप्त की।उनकी टीम में प्रंशात शर्मा अभिनव उज्जवल सिंह राजन अचल आयूष ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में अनामिका सिंह काजोल यादव गौरी अनुराधा गुप्ता मनीषा पुष्कर तनू सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। लंबी कूद में रमन गुप्ता ने प्रथम अभी सिंह ने द्वितीय व हिमांशी कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापिका ने विजई हुए सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की। उन्होंने सभी बच्चों को खेल के प्रति अधिक ध्यान और मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया।इस मौके पर स्पोर्ट्स टीचर विशाल कश्यप व धीरेंद्र सिंह रमेश यादव सुनील यादव आशुतोष कुमार गौरव कुमार आदर्श वर्मा आदि शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

Abhay Banjara
Abhay Banjarahttps://www.jaagonews.com
मेरा नाम अभय बंजारा है, और मैं बरेली का रहने वाला हूं। वर्तमान में, मैं एक हिंदी न्यूज़ एजेंसी जागो न्यूज में Compliance Head के पद पर कार्यरत हूं। मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत जागो टुडे हिंदी न्यूज़पेपर से की थी। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव प्राप्त कर, अब मैं जागो न्यूज में अपने पाठकों तक विश्वसनीय और तथ्यपूर्ण समाचार पहुँचाने का कार्य देखता हूँ। Compliance Head के रूप में, मेरा उद्देश्य है कि हमारी न्यूज़ टीम हर खबर को नियमों और नैतिकता के अनुसार प्रस्तुत करे, ताकि हम जनता का विश्वास बनाए रख सकें। पत्रकारिता की इस यात्रा में, मुझे समाज की आवाज़ बनने और हर मुद्दे को निष्पक्षता से लोगों तक पहुँचाने का अवसर प्राप्त हुआ है। abhay@jaaggonews.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments